अक्षय कुमार की Highly Anticipated एक्शन-ड्रामा फिल्म Sky Force जोड़ों शोरों से सिनेमा घरों मे रिलीज हो चुका हैं। फांस कफी excited हैं क्युकी यह फिल्म Inspired है रियल लाइफ ईवेंट से।
अक्षय कुमार 4 महीने बाद बड़े परदे पे दिखाई दे रहे हैं हालाकी बीच मे वो दो फिल्मों मे कमिओ करते हुए दिखाई दिए थे स्त्री 2 और सिंघम अगैन मे। खैर अक्षय कुमार की इस फिल्म से लोगों की काफी उम्मीद है की ये बॉक्स ऑफिस पे अच्छा कलेक्शन करेगी
तो चलिए आपको बताते हैं की सिनेमा घरों मे रिलीज के बाद आप इस फिल्म को Ott पे कब और कहा देख सकते हो।
Sky Force Ott Release Date
जैसे हम सब जानते हैं की ये फिल्म Republic Day के मौके पर यानी की 24 जनवरी 2025 को सिनेमा घरों मे रिलीज हो चुका हैं। आपको बात दु की इस फिल्म का अभी तक Official Announcement नहीं हुआ हैं की ये फिल्म कब रिलीज होगी Ott पे। आमतौर पर फिल्मे सिनेमा घरों मे रिलीज होने के 4-8 सप्ताह के अंदर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पे चली जाती हैं।
लेकिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस performance पर भी depend करता हैं की फिल्म कब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पे फिल्म रिलीज होगी। खैर इस फिल्म को हम March के आखरी सप्ताह मे Ott पे देख सकते है।
Sky Force Ott platform
इस फिल्म को लेकर audience के बीच मे ये अफवाह है की ये फिल्म Netflix पे रिलीज होगी theatrical रिलीज के बाद। इस फिल्म को Jio Studios के बैनर तले बनाया गया हैं और जैसे हम जानते हैं की jio studios की ज्यादातर फिल्मे Amazon Prime Video को बेचते हैं।
खैर अभी तक कोई भी Ott Platform का Official announcement नहीं हुआ हैं लेकिन इस फिल्म का ज्यादा chances हैं की ये फिल्म हमे Amazon Prime Video पे ही देखने को मिल सकता हैं।
Also Read This: Sky Force Movie: Release Date, Advance Booking,StarCast, Story, Box Office Collection Prediction
Sky Force Cast & Overview
Sky Force 2025 के भारतीय हिन्दी भाषा की एक्शन-ड्रामा फिल्म हैं जो की रियल लाइफ पे based हैं। ये फिल्म साल 1965 मे हुए इंडिया-पाकिस्तान के युद्ध पे based होने वाले हैं। मुखाए भूमिका मे दिखाई देने वाले हैं खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और इस एक्शन-ड्रामा फिल्म से debut कर रहे हैं वीर पहरिया जो की Maddock Films के साथ बहोत सालों से काम करते थे अब जाकर उनको फिल्म मे काम करने का मौका मिल हैं। खैर female cast मे दिखाई देंगी सारा अली खान और निमरत कौर।
फिल्म को दो लोगों ने मिल कर डायरेक्ट किया है अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी, फिल्म को produce किए हैं दिनेश विजन और अमर कौशिक, और maddock films के बैनर तले इस फिल्म को बनाया गया हैं।
Sky Force Box Office Collection
फिल्म Sky Force भारत मे अपने पहले दिन पर कही न कही 7cr से लेकर 8.50cr तक का कलेक्शन कर सकती हैं। फिल्म की पहले दिन के advance booking की बात करे तो इसने 3.78cr का advance booking कर लिया हैं जो की एक अच्छा advance booking मन जा रहा हैं।
Sky Force Trailer
Conclusion
अक्षय कुमार की ये फिल्म Sky Force एक अच्छा फिल्म बताया जा रहा है क्युकी इस फिल्म को फिल्म क्रिटिक्स ने अच्छा रिव्यू दिए है और लोगों को भी यह फिल्म पसंद आ रहा हैं ऐसे रिपोर्ट मे बताया जा रहा है।
तो मेरा मानना है की आप इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा आप सिनेमा घरों मे ही जा कर देखिए और इसको इन्जॉय करिए नहीं तो कुछ दिनों बाद खुद ही ये फिल्म आपके मोबाईल या लैपटॉप स्क्रीन पे या ही रही है
अगर आपने इस फिल्म को already देख लिया हैं तो आपको ये फिल्म कैसी लगी है तो कमेन्ट मे जरूर बताइएगा। खैर इस फिल्म का ott release date के लिए हमारे ब्लॉग पे अपडेट रहे।
FAQs
1. Sky Force Movie Release Date
Ans. 24 January 2025
2. Sky Force Movie Budget
Ans. 80cr-100cr
3. Sky Force Movie Star Cast
Ans. Akshay Kumar, Veer Pahariya, Sara Ali Khan, Nirmat Kaur,Sharad Kelkar
4. Sky Force Movie Director
Ans. Abhishek Anil Kapur, Sandeep Kewlani