Movie Name: Sky Force
Release Date: 24 January 2025
Cast: Akshay Kumar, Veer Pahariya, Sara Ali Khan, Nirmat Kaur,Sharad Kelkar
Director: Abhishek Anil Kapur, Sandeep Kewlani
Producer: Amar Kaushik, Jyoti Deshpande, Dinesh Vijan
Music: Songs: Tanishk Bagchi; Score: Justin Varghese
Sky Force Movie Release Date
अक्षय कुमार इस फिल्म से पहले फिल्म खेल खेल मे दिखाई दिए थे, जिसको लोगों ने बॉक्स ऑफिस पे कम लेकिन Ott पे ज्यादा प्यार दिए थे। हालाकी फिल्म खेल खेल के बाद वो बॉलीवुड के 2 और फिल्मों मे दिखाई दिए थे कमिओ करते हुए फिल्म स्त्री 2 और सिंघम अगैन मे इन दोनों फिल्मों मे उनका छोटा सा ही रोल था लेकिन कमाल का रोल था कुछ ही देर के लिए आते हैं लेकिन सबको खुश कर जाते है।
खैर अक्षय कुमार फिर से वापसी कर रहे हैं बड़े परदे पर आपनी latest फिल्म Sky Force के साथ जो एक Action Drama फिल्म है,और यह फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पे यानी की 24 January 2025 को सिनेमा घरों मे रिलीज होगी
Sky Force Movie Budget & Ticket Price
फिल्म Sky Force का जो Budget बताया जा रहा है वो है 80cr से 100cr के बीच मे। और आपको बात दु की इस फिल्म का ATP(Average Ticket Price) है 217 का भारत मे और अगर इसी फिल्म को आप IMAX मे देखेंगे तो उसका ATP(Average Ticket Price) हैं 416 का भारत मे।
Sky Force Movie Advance Booking Report
Sacnilk के रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म Sky Force ने कल रात 9 बजे तक 4.26cr का advance booking कर लिया था। और इस फिल्म ने अपने पहले दिन के लिए 2.66cr का advance booking कर लिया है
अब तक इस फिल्म ने अपने पहले दिन के लिए advance मे ही 114467 tickets बेच चुका है जो की एक अच्छा साइन मन जाता है अक्षय कुमार के फिल्मों के लिए।
Also Read This: Marco OTT Release Date: जाने कब और कहा देख सकते है
Sky Force Movie Box Office Collection Prediction Day 1
रिपोर्ट के मुताबिक early estimates यही बात रहा हैं की फिल्म Sky Force अपने पहले दिन पर 7cr-8.50cr तक का collection कर सकती हैं खैर उनकी पिछली रिलीज फिल्म खेल खेल मे के पहले दिन के collection से ज्यादा ही होने वाली हैं
अक्षय कुमार की पिछली रिलीज फिल्म खेल खेल मे का पहले दिन का collection था box office पे वो था 5.05cr जो की एक superstar के लिए कुछ भी नहीं हैं। हम इस फिल्म से यही उम्मीद करेंगे की इस फिल्म के पहले दिन का box office collection काम से काम 10cr से ऊपर का हो।
Sky Force Movie Trailer
Sky Force Movie Story & Runtime
फिल्म Sky Force एक हिन्दी भाषा की Action-Drama फिल्म हैं जो साल 1965 मे हुए भारत-पाकिस्तान के बीच हवाई युद्ध की कहानी पर आधारित होने वाली हैं। इस फिल्म मे यही दिखाया जाएगा की कैसे भारत देश ने अपने परोसी मुल्क पाकिस्तान को Sargodha Airbase पर एतिहासिक हमला किया था। उस युद्ध को भारत के पहले हवाई हमले के रूप मे जाना जाता है।
आपको बता दु की इस फिल्म को 13 साल के ऊपर के सभी देख सकते हैं और फिल्म की Runtime की बात करे तो 125 Minutes यानी की 2 घंटा 5 मिनट की यह पुरी फिल्म होने वाली हैं जो की मेरे हिसाब से यह runtime सही भी हैं लोगों को जल्दी कंटेन्ट मिल जाएगा और लोगों का टाइम भी बचेगा।
Sky Force Movie Cast & Crew
इस फिल्म के Lead रोल मे दिखाई देने वाले हैं अक्षय कुमार जो एक सीनियर ऐरफोर्के ऑफिसर के किरदार मे दिखाई देंगे वही एक जूनियर ऐरफोर्के ऑफिसर के किरदार मे दिखाई देने वाले हैं इस फिल्म से अपना बॉलीवुड मे debut कर रहे वीर पहारिया।
वही इस फिल्म मे दिखाई देंगी सारा अली खान और निमरत कौर और यह दोनों Airforce Officers के बीबीओ का किरदार निभा रही हैं और साथ मे दिखाई देने वाले हैं शरद केलकर जिनके आवाज के पूरे भारत दीवाने हैं।
इस फिल्म को दो लोग मिल कर डायरेक्ट किए है अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलनी जिसको दिनेश विजन और अमर कौशिक ने मिल कर प्रडूस किया हैं इस फिल्म को चार लोगों ने मिल कर लिखा है ज्यादा तक दो लोग लिखे हैं अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलनी और फिल्म मे music दिए हैं तनिष्क बगची ने जिनका म्यूजिक काफी पसंद या रहा हैं लोगों को।
FAQs
1. Sky Force Movie Release Date
Ans. 24 January 2025
2. Sky Force Movie Budget
Ans. 80cr-100cr
3. Sky Force Movie Star Cast
Ans. Akshay Kumar, Veer Pahariya, Sara Ali Khan, Nirmat Kaur,Sharad Kelkar
4. Sky Force Movie Director
Ans. Abhishek Anil Kapur, Sandeep Kewlani
1 thought on “Sky Force Movie: Release Date, Advance Booking,StarCast, Story, Box Office Collection Prediction”